रायपुर। धान खरीदी के लिए गठित मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक इसी हफ़्ते होगी। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक में धान खरीदी का लक्ष्य तय किया जाएगा।
पढ़ें- मंत्री शिव डहरिया को ‘गेट वेल सून’ वाले कार्ड सौंपेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता, मरीन ड्राइव में आज प्र…
साथ ही बारदाने की सुनिश्चितता पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी हफ़्ते सहकारी समितियों का गठन भी हो जाएगा, जिससे धान ख़रीदी सम्बंधित अन्य कार्यों में आसानी होगी। मंत्री चौबे ने बताया कि इस वर्ष अच्छे मॉनसून के कारण धान का उत्पादन पिछले वर्ष के मुक़ाबले ज़्यादा होगा।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs, नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम…
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के किसानों ने 25 प्रतिशत ज़्यादा खाद उठाए। ऋण भी 30 प्रतिशत से ज़्यादा लिए वही लाखों किसानों ने KCC भी उठाए है।