संस्कारधानी में छात्रा से अनाचार, दोस्तों ने ही गैंगरेप कर बनाया वीडियो, फिर कई महीनों तक किया ब्लैकमेल | The student was abused in the rituals, friends gang-raped and then blackmailed for several months

संस्कारधानी में छात्रा से अनाचार, दोस्तों ने ही गैंगरेप कर बनाया वीडियो, फिर कई महीनों तक किया ब्लैकमेल

संस्कारधानी में छात्रा से अनाचार, दोस्तों ने ही गैंगरेप कर बनाया वीडियो, फिर कई महीनों तक किया ब्लैकमेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: February 17, 2020 4:56 pm IST

जबलपुर। कैंट थाना में एक छात्रा के साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, छात्रा के साथ उसके 2 दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप किया। छात्रा के दोस्तों ने पैसे देने के बहाने एक दोस्त के घर ले गए फिर वही छात्रा को मिलकर हवस का शिकार बना डाले।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में नही लागू होगा एनपीआर, जनगणना के दौरान नही पूंछी जाएगी खानदानी जानकारी

इतना ही नही बल्कि इस दौरान उन्होने रेप का वीडियो भी बनाया, इसके बाद MMS बनाकर कई महीनों तक छात्रा को ब्लैकमेल
करते रहे। पीड़िता ने अब ​इसकी शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी युवक दीपक शर्मा और मनीष राय को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: कर्मा परिवार को अलर्ट जारी, फरसपाल इलाके में AK47 हथियारों से लैस न…