रायपुर। छत्तीसगढ़ के दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिजनों ने 57 दिन बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। ये फैसला इनकी मांगों को लेकर बनी समिति के साथ बैठक के बाद लिया गया।
इन्होंने सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि मांगे जल्द पूरी की जाएं। ये परिजन अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय टीम गठित की गई थी।
जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग सचिव कमलप्रीत सिंह और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग सचिव डीडी सिंह भी शामिल हैं।
पढ़ें- बिकिनी के बाद अब नए अवतार में नजर आईं दिशा पटानी.. फैंस के उड़ गए होश
समिति अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता का परीक्षण कर सेवा शर्त निर्धारित करेगी।