छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे..बेमेतरा में सिर्फ 3 सक्रिय मरीज

जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे..बेमेतरा में सिर्फ 3 सक्रिय मरीज The pace of corona slowed down in Chhattisgarh, the number of active patients in the districts is below 1

  •  
  • Publish Date - August 21, 2021 / 09:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Chhattisgarh active patients रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है। सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से कम हो गई है।

पढ़ें- राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, भाजपा में हुईं शामिल

सबसे ज्यादा 98 एक्टिव मरीज बस्तर में हैं। वहीं सबसे कम 3 एक्टिव मरीज बेतेमतरा में हैं।

पढ़ें- देश में बच्चों के लिए आ गई वैक्सीन, जायडस कैडिला के टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी

प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 931 है।