रायपुर। प्रदेश में कोरोना की संख्या में इस समय तेजी से इजाफा हो रहा है, इसी बी च प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट कर एक जानकारी दी है। जिसमें उन्होने बताया है कि केन्द्र सरकार के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगस्त तक 63 हजार कोरोना केस हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पढ़ई तुंहर पारा स्कूल और लाउडस्पीकर के जरिए ऑफलाइन पढ़ाई पर लगी रोक, जिला परियोजना अधिकारी ने जारी …
इसके साथ ही उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो ने का केन्द्र सरकार का अनुमान है लेकिन हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।
कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है, वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) August 14, 2020
ये भी पढ़ें: पंजीकृत प्रवासी व्यक्तियों और श्रमिकों को मिलेगा मई और जून का राशन,…
बता देंं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 13 अगस्त तक प्रदेश में कुल 13960 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 9658 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 115 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 4187 मरीजों का उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें: मोहन भागवत के दौरे को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे बोले- संघ प्रमु…
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
3 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
18 hours ago