रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश झांकी विसर्जन के दौरान हुई युवक की हत्या की गुत्थी सलझाते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सोहेल कुरैशी उर्फ छोटा मोनू 14.09.19 को रात में घर से खाना खाकर आ रहा हूं कहकर पडोस के अपने दोस्त विक्की उर्फ अजहर खान के साथ एक्टीवा में घर से निकला था।
ये भी पढ़ें — इन दो फर्म पर सीजीएसटी की टीम ने मारा छापा, 27.44 करोड़ रु. की कर चोरी हुई उजागर
मृतक सोहेल कुरैशी पुराना राजेन्द्र नगर के गोवर्धन चौक के पास जा रही एक झांकी के डीजे पर पसंद का गाना बजाने की जिद करने लगा। मृतक नशे का आदी था उसने विवाद के दौरान साथ लाये चाकू निकाला और लहराने लगा। जिसे झांकी में शामिल युवकों द्वारा काफी समझाया गया। विवाद के दौरान ही मृतक के साथ आए विक्की ने डीजे चालक रवि साहू के सर पर चाकू मारा जिससे वो घायल हो गया।
ये भी पढ़ें — समर्थन मूल्य में धान खरीदी के नए नियम से किसानों में मचा हड़कंप, कि…
इस दौरान झांकी में शामिल लोगों ने मृतक से चाकू छीनकर उसके पेट पर 2 वार किये जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।जिसके बाद जांच के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों मुकेश यादव, रोशन छिदैया, घनश्याम साहू, गोविंद साहू, नरेश यादव उर्फ मोनू, संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/ntMRy9z3aQ8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Ration Card New Rules 2025 : राशन कार्ड को लेकर…
23 hours ago