नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर से बरामद | The minor was sold by his brother-in-law for one lakh, a girl abducted 6 months ago recovered from Dholpur in Rajasthan

नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर से बरामद

नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर से बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: January 13, 2021 4:26 pm IST

जबलपुर। संस्कारधानी में एक बार फिर रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी है। 6 महीने पहले अगवा हुई नाबालिग लड़की को राजस्थान से बरामद किया गया है। माढ़ोताल थाना पुलिस ने राज्स्थान से नाबालिग को छुड़ाया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की के जीजा ने एक लाख रुपए में नाबालिग का सौदा कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 3 लाख 23 हजार वैक्सीन डोज, प्रदेश के 18 जिलों में भेजी गई कोरोना वैक…

लड़की को राजस्थान के धौलपुर ले जाकर 1 लाख रु में बेच दिया गया था, धौलपुर के रहने वाले दिनेश परमार को नाबालिग बेची गई थी। 22 जुलाई 2020 को माढ़ोताल इलाके से लड़की का अपहरण हुआ था । फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के जीजा और आरोपी दिनेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः किसान मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा- सीएम भूपेश बघेल

 
Flowers