बुलेट पर जन समस्यां सुनने के लिए निकले मंत्री, इस विधानसभा में सुनी लोगों की समस्याएं | The minister, who came out to listen to public issues on the bullet, problems of people who heard in this assembly

बुलेट पर जन समस्यां सुनने के लिए निकले मंत्री, इस विधानसभा में सुनी लोगों की समस्याएं

बुलेट पर जन समस्यां सुनने के लिए निकले मंत्री, इस विधानसभा में सुनी लोगों की समस्याएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 26, 2019/6:15 am IST

इंदौर। उच्च शिक्षा एवं खेल, युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने अपने गृह जिले राऊ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 79 के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। हर बार मंत्री साइकल से जनसमस्यां को सुनने के लिए जाते थे, लेकिन इस बार मंत्री बुलेट पर जन समस्यां को सुनने के लिए निकले।

ये भी पढ़ें: वन विभाग ने ‘ग्रीन भोपाल-कूल भोपाल’ अभियान के तहत तैयार किए 40 लाख पौधे, घर-घर पर 

इस दौरान मंत्री ने अपने पीछे निगम कमिश्नर आशीष सिंह को भी बिठाया और सभी की समस्याओं को सुनकर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। मंत्री के मुताबिक अहीरखेड़ी गांव एवं कांकड़ एरिया 29 नए गांव में जोड़ा है, इसलिए विकास धीमा है, डेढ़ साल में इस वार्ड की दशा बदल दी जाएगी। मंत्री पटवारी से महिलाओं ने कलाली खुलने की शिकायत की, इसके बाद मंत्री ने सीधे कलेक्टर लोकेश जाटव को फोन लगाया और जल्द निराकरण के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के कई जगहों पर 

वहीं महिलाओं से कहा की अगर 7 दिन में कलाली नहीं हटी तो आप आंदोलन करना। गौरतलब है कि विधानसभा सत्र से फ्री होकर मंत्री इंदौर आते ही अपनी विधानसभा राऊ मे भ्रमण के लिये निकल जाते हैं, और लोगो की समस्या को आला अधिकारियों के साथ सुनकर उसका हल निकालते हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cWVNMD5GctY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>