मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की | The minister used the word 'undignified', the hurt voice speaker adjourned the House

मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की

मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 17, 2021 10:58 am IST

पटना, 17 मार्च (भाषा) बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग करने पर सदन की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। हालांकि बाद में मंत्री ने अपने व्यवहार के लिए खेद जताया।

बिहार विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि उनके विभाग से किए 16 सवालों में से मात्र 11 के जवाब ऑनलाइन हैं, “आप अपने विभाग में इसकी समीक्षा कर लीजिएगा।” जिस पर चौधरी ने कहा, “ठीक है, बहुत व्याकुल नहीं होना है।”

अध्यक्ष ने मंत्री से इस तरह के शब्द (व्याकुल) को वापस लेने को कहा लेकिन चौधरी ने कहा,“ अध्यक्ष जी ऐसा नहीं होता है। आप इस तरह से सदन को नहीं चलाएं । आप इस तरह का निर्देश नहीं दे सकते।”

अध्यक्ष ने बार-बार मंत्री से कहा कि वह आसन के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते, फिर भी चौधरी अध्यक्ष से उसी लहजे में बात करते रहे और फिर अपने उस अमर्यादित शब्द को दोहराया जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी और आसन से उठ कर चले गये ।

दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं पहुंचे। उनकी जगह आसन नरेंद्र नारायण यादव ने संभाला और उन्होंने आज के शून्यकाल और अन्य कार्यवाही को 19 मार्च को किए जाने की सूचना देने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।

भोजनावकाश के बाद दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाकपा माले विधायक महमूद आलम और कांग्रेस के शकील अहमद खान ने विधानसभा अध्यक्ष पर मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की ।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्री सम्राट चौधरी के बर्ताव पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “हम आसन का पूरी तरह सम्मान करते हैं।“

इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी सीट पर खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष के बारे में की गई टिप्पणी पर खेद जताया और माफी मांगी।

भाषा अनवर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)