नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार की नियत ही नही कि सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिले | The Leader of Opposition said, it is not the government's intention that all people get the benefit of reservation

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार की नियत ही नही कि सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिले

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सरकार की नियत ही नही कि सभी लोगों को आरक्षण का लाभ मिले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: October 4, 2019 7:51 am IST

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आज राम पर हो रही सियासत और मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान पर कहा कि चौबे जी राम में भी विभक्त करना चाह रहे हैं, राम एक हैं, और हम एक राम को जानते हैं। दशरथ पुत्र राम और रावण को मारने वाले राम को ही हम जानते और पूजते हैं, कांग्रेस के कई राम होंगे ये रविन्द्र चौबे बतायेंगे।

ये भी पढ़ें — गांधी विचार पदयात्रा का आगाज, सीएम बघेल के साथ कई मंत्री शामिल

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरक्षण पर स्टे के विषय में कहा कि सरकार की नियत ही नहीं थी कि सभी वर्गों को आरक्षण का लाभ मिले, हो सकता है कि उनके लोगों ने ही स्टे लगवाया हो।

ये भी पढ़ें —  हनी ट्रैप में बड़े खुलासे की आरोपी के वकील ने की पुष्टि, मुख्य FIR …

वहीं विधानसभा में बार-बार गोडसे का जिक्र आने पर कौशिक ने कहा सीएम को सपने में गोडसे दिखाई दे रहें हैं, विधानसभा के दो दिनों के सत्र में गांधी जी से ज्यादा गोडसे पर चर्चा हुई सरकार के लोगों ने पूरे विषय को ही मोड़ दिया।

ये भी पढ़ें — भूपेश बघेल का ऐलान, 82 फीसदी आरक्षण का निर्णय था सही, इसके लिए लड़े…

 
Flowers