रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना का कहर जारी है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंं। धरमलाल कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था, जिसमें वे संक्रमित पाए गए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट हो गए हैं। आज भाजपा विधायकों की बैठक रखी गई थी, लेकिन तबीयत खऱाब होने के कारण नेता प्रतिपक्ष इसमें शामिल नहीं हुए।
ये भी पढ़ें: मिनी माता हसदेव बांगो बांध से छोड़ा जा रहा 4 हजार 84 क्यूसेक पानी, इधर दर्री बैराज के दो गेट खुले
धरमलाल कौशिक ने कहा कि फिलहाल मैं स्वस्थ हूं, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने नेता प्रतिपक्ष से हालचाल पूछा है, उन्होने एम्स में भर्ती होने की इच्छा जताई है, नेता प्रतिपक्ष ने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील है कि अपना परीक्षण कराएं और एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लें।
ये भी पढ़ें: भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर का ई-लोकार्पण, इ…
बता दें कि राजधानी के घड़ी चौक के पास अर्जुन नगर नया हॉटस्पाट बन गया है, यहां एक दिन में 84 मरीज सामने आए हैं। आज अर्जुन नगर में 32 और कल यानी गुरुवार को 52 मरीज मिले थे, अभी तक आज रायपुर में कुल 81 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने बीजापुर को दी 96 करोड़ के विकास और निर्माण कार्यों की …
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
4 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
9 hours ago