IBC24 की खबर का असर, ठेला जब्ती की कार्रवाई पर रोक, जीतू पटवारी ने बच्चे से की मुलाकात | The impact of IBC24 news

IBC24 की खबर का असर, ठेला जब्ती की कार्रवाई पर रोक, जीतू पटवारी ने बच्चे से की मुलाकात

IBC24 की खबर का असर, ठेला जब्ती की कार्रवाई पर रोक, जीतू पटवारी ने बच्चे से की मुलाकात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 4:38 am IST

इंदौर। पिपल्याहाना चौराहे पर निगम कार्रवाई के दौरान के दौरान एक बच्चे का ठेला पलटने की घटना के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बच्चे से मिलने पहुंचे। पटवारी ने बच्चे पारस रायकवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

 

पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, भाजपा ज्वाइन करने वालों को बताया अवसरवादी, दल में जगह नहीं देने का आग्रह

बता दें दो दिन पहले निगम की कार्रवाई के दौरान ठेला पलटने की घटना सामने आई थी। बच्चा चौक पर अंडे की दुकान लगाता था। निगम के ठेला जब्ती की घटना की जमकर आलोचना हो रही है।

पढ़ें- शून्य से माइनस 50 डिग्री तक तैनाती के लिए वायुसेना की तैयारी.. लद्द…

इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। अब नगर निगम ने ठेला जब्ती की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस घटना पर जनप्रतिनिधियों के आपत्ति जताने के बाद रोक जब्ति की कार्रवाई पर रोक लगाई गई है।

पढ़ें- भारतीय सेना में 300 पदों पर भर्ती, 97000 तक वेतन, परीक्षा देने की न…

नगर निगम अब शहरवासियों से कोरोना से बचने और सावधानी रखनी की अपील करेगा।

 

 
Flowers