5 मासूम बच्चियों के साथ मां की खुदकुशी की घटना देख फट गया लोगों का कलेजा, सीएम बघेल ने भी जताया दुख | The heart of people burst after seeing the incident of mother's suicide with 5 innocent girls

5 मासूम बच्चियों के साथ मां की खुदकुशी की घटना देख फट गया लोगों का कलेजा, सीएम बघेल ने भी जताया दुख

5 मासूम बच्चियों के साथ मां की खुदकुशी की घटना देख फट गया लोगों का कलेजा, सीएम बघेल ने भी जताया दुख

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: June 10, 2021 8:51 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के ईमलीभाठा नहर पुलिया के पास रेलवे पटरी से कटकर महिला और उनकी पांच बच्चियों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।

पढ़ें- एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले दिग्गज बॉक्सर…

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस पूरे घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

पढ़ें- 11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें.. यहां के यात्रियों को होगी आसानी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर ने घटना के संबंध में बताया है कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि मृतक परिवार का स्वयं का मकान ग्राम बेमचा, जिला महासमुंद में है। परिवार के मुखिया केजउ राम साहू ग्राम मुढ़ेना में राईस मिल में हमाली का काम करते हैं।

पढ़ें- इस विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए दिया लड़कियों संग…

केजउ राम साहू के नाम पर पौने दो एकड़ जमीन है। बीपीएल परिवार है। 26 क्विंटल धान इनके द्वारा बेचा गया है।

पढ़ें- Vaccine Update chhattisgarh : कोवैक्सीन के सेकंड डो…

बीती रात पारिवारिक कलह होने की जानकारी प्रारंभिक रूप से प्राप्त हुई है। इस संबंध में पुलिस द्वारा आगे जांच की जा रही है।

 
Flowers