सरकार ने जारी कर दी अनलॉक की गाइडलाइन.. कैसी रहेगी नई व्यवस्था.. जानिए | The government has released the unlock guideline, How will the new system

सरकार ने जारी कर दी अनलॉक की गाइडलाइन.. कैसी रहेगी नई व्यवस्था.. जानिए

सरकार ने जारी कर दी अनलॉक की गाइडलाइन.. कैसी रहेगी नई व्यवस्था.. जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : May 30, 2021/1:29 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में अनलॉक की गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेशभर में 1 से 15 जून तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। साप्ताहिक संक्रमण दर जहां 5 प्रतिशत से कम वहां रियायत ज्यादा मिलेंगी।

पढ़ें- खुड़मुड़ा मर्डर केस की मास्टरमाइंड महिला निर्मला गिरफ्तार, ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद हुई गिरफ्तारी

5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में सीमित छूट दी जाएगी। रविवार को लॉकडाउन लागू रहेगा।

पढ़ें- 500 स्वीकृत पदों को समाप्त करने की तैयारी में है रे.

ऐसी रहेगी नई व्यवस्था

राशन, दुध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी
थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम रहेंगे बन्द
स्कूल, कॉलेज भी रहेंगे बन्द, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमति
शादी समाहरोह में 20 लोगों ज्यादा की नहीं होगी अनुमति
अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग नही हो सकेंगे शामिल
हर शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
परिवहन भी किया गया कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत शुरू
ऑटो और टैक्सी में नही बैठ सकेंगे 2 सवारियों से ज्यादा
शराब दुकानों के खोलने का निर्णय जिला स्तर पर होगा