बिलासपुर, छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले के खूंटाघाट बांध में मछली पकड़ने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। पानी में जब तैरती हुई लाश देखी तब जाकर मामले का खुलासा हो सका।
पढ़ें- परिवार में 1 ही दिन में 5 लोगों की तेरहवीं, मृतकों में थे 4 सगे भाई
मृतक युवक का नाम नंदू राम गोड़(33) बताया गया है। जो सीस गांव का रहने वाला था। आशंका जताई गई है कि युवक की मौत उसी मछली पकड़ने वाले जाल में फंसकर हो गई, जिसे लेकर वो मछली पकड़ने गया था।
पढ़ें- कोंडागांव में DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक…
जानकारी मिली है कि नंदू रविवार को ही मछली पकड़ने घर से निकला था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा।
पढ़ें- लोक सेवा पर हावी हो गया अहंकार, धनखड़ ने प्रधानमंत्…
परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, फिर भी उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच सोमवार सुबह जब लोगों ने उसकी लाश बांध में देखी तो पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को बांध से बाहर निकाला गया।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य.. DL और RC आधार से …
परिजनों ने आशंका जताई है कि नंदू उसी जाल में फंस गया जिससे वो मछली पकड़ रहा था। परिजनों के मुताबिक नंदू को तैरना तो आता था, अगर पानी ज्यादा भी होता तो वो खुद को बचा सकता था। फिर भी उसकी मौत हो गई है।