राजनांदगांव के किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 69 हजार रुपए की राशि, न्याय योजना शुरू करने पर जताया सीएम का आभार | The farmers of Rajnandgaon gave a sum of Rs. 69 thousand to the Chief Minister's Assistance Fund, expressed gratitude to the CM for starting the justice scheme

राजनांदगांव के किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 69 हजार रुपए की राशि, न्याय योजना शुरू करने पर जताया सीएम का आभार

राजनांदगांव के किसानों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 69 हजार रुपए की राशि, न्याय योजना शुरू करने पर जताया सीएम का आभार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: May 27, 2020 9:34 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पद्म कोठारी के नेतृत्व में राजनांदगांव के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के किसानों ने राजीव गांधी न्याय योजना की शुरुआत कर किसानों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

पढ़ें- रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कोरोना वायरस’ रिलीज के लिए तैयार, ट्रेलर में देखिए प…

इस अवसर पर किसानों ने राजीव गांधी न्याय योजना के तहत उनके खाते में आयी पहली किश्त की बोनस राशि से 69 हजार रुपए की राशि के चेक मुख्यमंत्री को सौंपे। यह राशि कोरोना महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किये जा रहे बचाव एवं नियंत्रण की मुहिम में सहयोग हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करायी जाएगी।

पढ़ें- ग्राम पंचायत सचिव की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के आने बाद हड़कंप, जनप…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों द्वारा इस विपति की घड़ी में दिए गए इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह इस बात का सबूत है कि छत्तीसगढ़ का किसान कितना उदार है।

पढ़ें- कोरबा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को भेजा गया क्वारंटाइन …

यह सरकार किसानों की सरकार है, जो हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर राजनांदगांव के किसान राजभान लोधी, कमलेश्वर वर्मा, मोती लाल साहू और भागवत साहू उपस्थित थे।