औरंगाबाद, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश से सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से 30 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना आज सुबह ओमेरगा तहसील के कादेर गांव में हुई।
ओमेरगा पुलिस थाने के अधिकारी एस के शेख ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ किसान के रिश्तेदारों के अनुसार शिवाजी जाधव ने तड़के एक पेड़ से फांसी लगा ली। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह भारी बारिश से सोयाबीन की फसल बर्बाद होने की वजह से यह कदम उठा रहा है।’’
शेख ने बताया की किसान अविवाहित था।
पिछले सप्ताह पुणे, औरंगाबाद, कोंकण संभाग में भारी बारिश और बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई थी और लाखों हेक्टेयर की फसल को नुकसान हुआ था। उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, नांदेड़ और पंढरपुर सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां सोयाबीन, कपास और गन्ने की फसल को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची।
भाषा स्नेहा पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)