शराबी ASI ने जमकर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ की झूमाझटकी, पब्लिक प्लेस में पिस्टल लहराने में हुआ था सस्पेंड | The drunken ASI created a ruckus, a flurry with policemen, was suspended due to pistol waving in public place

शराबी ASI ने जमकर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ की झूमाझटकी, पब्लिक प्लेस में पिस्टल लहराने में हुआ था सस्पेंड

शराबी ASI ने जमकर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ की झूमाझटकी, पब्लिक प्लेस में पिस्टल लहराने में हुआ था सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: June 25, 2020 10:27 am IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में एक शराबी एएसआई ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। इस दौरान एएसआई योगेंद्र पांडे ने न सिर्फ हंगामा किया बल्कि पुलिस के द्वारा समझाईश के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ ही झूमाझटकी की।

ये भी पढ़ें: शहरी गरीब परिवारों के लिए आवास की उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता, 76 हजार से अधिक मकानों का निर्माण…

एएसआई योगेंद्र पांडे की इस हरकत पर माधव नगर थाना पुलिस ने उसे थाने पर बैठा कर रखा। इसके पहले भी एएसआई योगेंद्र पांडे विवादों में रहा हैं। पूर्व में सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराने के मामले में वे निलंबित भी हो चुका है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से कहा- उठिए, जागिए, चलाइए …