देवारिया: उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर टिकट बटवारे को लेकर कांग्रेस में फूट की स्थिति बनी हुई है। नेताओं में मतभेद के चलते शनिवार को पार्टी कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल उपचुनाव में दावेदारी कर रही नेत्री ने राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नायक पर हमला बोल दिया। देखते हाथापाई होने लगी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान नायक पर गुलदस्ता भी फेंका गया।
बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने से महिला नेत्री नाराज थी। शनिवार को मुकुंद भाष्कर के स्वागत के बाद वह चुनावी रणनीति बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान खुद टिकट की दावेदार रहीं नेत्री गुलदस्ता लेकर कार्यालय के अंदर पहुंचीं। आरोप है कि नेत्री ने गुलदस्ता देने के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई की।
Read More: कमलनाथ का सिंधिया पर हमला, कहा- ‘लोकसभा चुनाव में आपने दिखा दिया कि अब गुलामी नहीं करनी’
UP Congress sets up a committe to inquire about the incident where Congress’ Tara Yadav was manhandled by party workers at an event in Deoria. The committe will submit its report within 3 days. Two workers suspended from the party. https://t.co/rbcHHwfOMO
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2020