उज्जैन। मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री उज्जैन के प्रभारी सज्जन वर्मा आज उज्जैन पहुंचे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए प्रभारी मंत्री ने झाबुआ में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा आज झाबुआ में कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नामांकन रैली में पहुंचे थे, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ 300 लोग भी नही थे जबकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ कार्यकर्ताओं का जनसैलाब था।
ये भी पढ़ें —जलाशय का तटबंध टूटा, तेज गति से निकल रहा पानी, कलेक्टर के आदेश पर इन गांवों को खाली कराने में जुटा प्रशासन
सज्जन वर्मा ने भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव द्वारा चुनाव को भारत पाकिस्तान से जोड़ने वाले बयान पर कहा की भाजपा का काम ही हिन्दू मुस्लिम में जहर घोलना है, इनके नरेंद्र मोदी से लेकर गोपाल भार्गव तक के नेता जहर फैलाने का ही काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें — IAS अफसरों का प्रशासनिक फेरबदल, जानिए किसकी कहां हुई नियुक्ति
वहीं उज्जैन के प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने विदिशा के गांव में पटवारी द्वारा सर्वे के दौरान फसल ख़राब होने के मामले में पीड़ित किसान का फोटो अपराधी की तरह खीचने के मामले पर कहा तरीका गलत है, इसमें सुधार होना चाहिए सभी के दस्तावेज भी लिए जा सकते थे भविष्य में इसमें सावधानी रखी जाएगी की इस तरह का काम न करे जिससे किसी का अपमान हो।
ये भी पढ़ें — खुद को बैंक मैनेजर बता पूछ लिया ओटीपी, फिर खाता से उड़ा लिए लाखों रूपए, सायबर क्राइम गिरोह के दो लोग गिरफ्तार
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/kD_ib30sNpE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>