रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम बघेल ने राज्य की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना टेस्ट होने के बाद ही राज्य में प्रवेश मिलेगा।
पढ़ें- राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था पर कार्रवाई …
सीएम बघेल ने जरुरत पड़ने पर नगर निगम को इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाने के लिए निर्देशित किया है।
इसके साथ सीएम ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि जरूरतमंदों को सूखा राशन दें। कोरोना लक्षण वाले मरीजों को दवा दें।
पढ़ें- बस्तर में एयर स्ट्राइक? नक्सलियों ने कहा- हम दिखा द…
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि मई, जून का राशन एक साथ निशुल्क दिया जाएगा। 18 + उम्र लोगों के वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी, ताकि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में आसानी हो।