Ladli Behna Yojana 20th Installment : आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त, सीएम हितग्राहियों के खाते में करेंगे राशि ट्रांसफर |

Ladli Behna Yojana 20th Installment : आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त, सीएम हितग्राहियों के खाते में करेंगे राशि ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana 20th Installment : आज यानी रविवार 12 जनवरी को योजना की 20वीं किस्त महिला लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 06:33 AM IST
,
Published Date: January 12, 2025 6:33 am IST

भोपाल। Ladli Behna Yojana 20th Installment : मध्य प्रदेश के लाखों लाड़ली बहनों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि आज यानी रविवार 12 जनवरी को योजना की 20वीं किस्त महिला लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपने एक बयान में यह जानकारी दी है। एक्स पर किए एक शॉर्ट वीडियो में सीएम मोहन यादव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कल लाड़ली बहनों के खाते में अगली किस्त मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भेजी जाएगी।

read more : Rashifal 12 January 2025 : इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव.. हर कार्य में मिलेगी सफतला, चमक उठेगी किस्मत 

आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की किस्त

सीएम मोहन यादव कल 12 जनवरी को राज्य के शाजापुर जिले के कालापीपल से लाड़ली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम मोहन यादव ने कहा- मकर संक्रांति नजदीक है। उससे पहले लाड़ली बहनों के खाते में योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब रक्षाबंधन केवल सावन में नहीं मनता। रक्षा बंधन के खास मौके पर बहन-बेटियों के हाथ में कुछ देना होता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने हर महीने लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भेजकर त्योहार मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार का संकल्प गरीब कल्याण है।

क्या है लाड़ली बहना योजना?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को की गई थी, लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के तहत लाभ्यार्थी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रत्येक महीने 1250 रुपये दिये जाते हैं, लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और उनके व बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार करना है, जिससे महिलाओं की परिवार स्तर पर निर्णय लेने की भूमिका सशक्त होगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers