मुंबई,सात जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आशा कार्यकर्ताओं से गांवों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त बनाने के लिए जागरुकता फैलाने की सोमवार को अपील की और कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है और उसे रोकने में इन कार्यकर्ताओं को अहम भूमिका निभानी है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्रीडेटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट’ और बाल रोग कार्यबल के सदस्यों के एक वेबिनार में कहा कि संक्रमण की चपेट में आए बच्चों की देखभाल के दौरान अभिभावकों को घबराना नहीं है।
उन्होंने कहा,‘‘ आशा कार्यकर्ताओं को गांवों का जिम्मा संभालना चाहिए और ग्रामीणों का मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्हें बाल रोग कार्यबल की सलाह का पालन करना चाहिए और मरीज को तत्काल प्रशासनिक तंत्र को रेफर करना चाहिए।’’
ठाकरे ने कहा कि बात ग्रामीण स्वास्थ्य की हो तो आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी ‘सेविकाएं’ प्रशासन की रीढ़ हैं।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)