गरियाबंद। अपहरण के आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। शिक्षक पर 2 साल पहले नाबालिक के अपहरण का आरोप है। आरोपी शिक्षक को ओडिशा के रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। लोग यहां 2 साल से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अब जाकर लोगों की मांग पूरी हुई है।
read more: अपने बयान पर चौतरफा घिरी प्रज्ञा ठाकुर, अब कंप्यूटर बाबा ने की निंद…
नगर पंचायत छुरा की नाबालिग लड़की कुमारी हेमनिधि साहू पिता पुनीत राम साहू 25 फरवरी 2018 से लापता है। परिजनों का आरोप है कि उसका अपहरण किया गया हैं। बालिका सरस्वती शिशु मंदिर छुरा में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत थी। परिजनों ने बताया कि भक्त प्रहलाद उर्फ अंकित सोनवानी ग्राम बिंद्रानवागढ़ सम्हारीपारा निवासी जो छुरा के इंडियन पब्लिक स्कूल छुरा में शिक्षक था, वह बालिका को ट्यूशन पढ़ाता था और उसी के द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण किया गया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/uaPgaf7aIc0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Firing on BJP Woman Leader : बीजेपी महिला नेत्री पर…
24 hours ago