‘तांत्रिक’ ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, महिला बोलीं- रात में बुलाया और फिर बंद कमरे में... | Tantric rapes woman in Uttar Pradesh, one arrested

‘तांत्रिक’ ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, महिला बोलीं- रात में बुलाया और फिर बंद कमरे में…

‘तांत्रिक’ ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, महिला बोलीं- रात में बुलाया और फिर बंद कमरे में...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: June 5, 2021 7:32 pm IST

मथुरा (उप्र), (भाषा) मथुरा जिले स्थित बरसाना इलाके के एक गांव में एक ‘तांत्रिक’ द्वारा विवाहिता से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More News: छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने शिवराज सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- निलंबन वापस नहीं लिया, तो यहां भी बंद हो सकता है इलाज 

पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक ‘तांत्रिक’ नरेंद्र अपने सहयोगी संदीप तोमर के साथ गांव आया था और बृहस्पतिवार को ग्रामीणों पर ‘झाड़फूंक’ की थी। उसने बाद में महिला को रात को मिलने के लिए बुलाया। पुलिस ने बताया कि आरोप है कि ‘तांत्रिक’ ने इलाज करने के बजाय महिला से दुष्कर्म किया।

Read More News:  धान के रकबे पर खिंची तलवार…आखिर सरकार को क्यों कम करना पड़ रहा है धान का रकबा?  

बरसाना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक अजाद पाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ‘तांत्रिक’ के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन ‘तांत्रिक’ गांव से फरार होने में सफल रहा।

Read More News:  सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने के बाद भी आखिर बात बन क्यों नहीं पा रही?  

उन्होंने बताया कि ‘तांत्रिक’ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और महिला का चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है।

Read More News:  विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ले ली 80 पेड़ों की बलि, सरकारी महकमा कर रहा था पौधारोपण 

 
Flowers