खरगोन। खरगोन की गरिमा अग्रवाल ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया में 40वीं रैंक हासिल की है। गरिमा के पिता कल्याण अग्रवाल ने बताया कि वो 2017 में UPSC की परीक्षा में 241वीं रैंक के साथ IPS में चयनित हुई थीं। जिसके चलते गरिमा हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं।
पढ़ें- UPSC ने जारी किए 2018 परीक्षा के परिणाम, छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा की …
गरिमा की बड़ी बहन प्रीति अग्रवाल भी साल 2013 में UPSC में चयनित होकर IPOS के पद पर दिल्ली में सेवाएं दे रही हैं। गरिमा की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
कल्याण अग्रवाल ने कहा कि वे हर पिता से कहेंगे कि बेटी बचाओं, बेटी पढाओं और अपनी बेटियों पर विश्वास करें तो निमाड़ की हर बेटी उनका सपना पूरा कर सकती हैं।