सूरजपुर, छत्तीसगढ़। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव की उपस्थिति में सुविधायुक्त शिक्षा के लिए विशेषज्ञों से चर्चा कर बेहतर शिक्षा के लिए जिले में बच्चों की काउंसलिंग के माध्यम से चयन कर डिजिटल कोचिंग देने विस्तृत चर्चा की।
पढ़ें- चार्टर्ड प्लेन में साथ लौट रहे सीएम बघेल और स्वास्थ…
वहीं कलेक्टर ने ऐसे छात्र को चयनित करने को कहा जो अपनी पढ़ाई में रूचि से आईएएस, आईपीएस, पीईटी, पीएमटी, जेईई, ईईटी, के मेधावी छात्रों को चयनित कर उन बच्चों को डिजिटल के माध्यम से उनकी उच्च शिक्षा दिलाने एक नई पहल की है।
पढ़ें- Announcement of population policy : जनसंख्या नीति का ऐलान, बढ़ती जन…
उन्होंने शिक्षा से जुड़े अनुभवी शिक्षकों को योजना तैयार करने की दिशा निर्देश दिया कहा कि ऐसे शिक्षकों का भी चयन किया जाए जो इस योजना को सफलता की ओर ले जा सकें। जिससे ऐसे छात्र सामने आए जो बेहतर तरीके से अध्ययनरत हो सके जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक परिपूर्ण न हो उनको भी इसका लाभ मिल सकेगा। ये योजना सभी दूरस्त क्षेत्रों में भी डिजिटल उपकरणों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
पढ़ें- ‘मामूली आधार पर 11 सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी अपराध’.. एक्शन ..
वहीं कलेक्टर ने इस चर्चा में 15 अगस्त तक सुचारू रूप से प्रारंभ करने का दिशा निर्देश भी दिया। जो जिले के लिये नई दिशा एवं दशा तय करेगी। कलेक्टर की पहल से बच्चों को सर्वसुविधायुक्त होस्टल की व्यवस्था की जाएगी।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
7 hours agoAAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
8 hours ago