केबिनेट मंत्री का बयान : अभी दो विधायक तोड़ें हैं 6 विधायक और हैं संपर्क में, यहां भाजपा का दांव पड़ा उल्टा | Statement of cabinet minister lakhan singh: There are six BJP MLAs in contact of Madhya Pradesh BJP News

केबिनेट मंत्री का बयान : अभी दो विधायक तोड़ें हैं 6 विधायक और हैं संपर्क में, यहां भाजपा का दांव पड़ा उल्टा

केबिनेट मंत्री का बयान : अभी दो विधायक तोड़ें हैं 6 विधायक और हैं संपर्क में, यहां भाजपा का दांव पड़ा उल्टा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 30, 2019 5:37 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में दो भाजपा विधायकों के बगावत के बाद प्रदेश में नेताओं की बयानबाजी जारी है। इस बार कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होने कहा है ​कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है। अभी बीजेपी के दो विधायक तोड़े हैं BJP के 6 और विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं।

read more : 4 मंजिला मकान की छत पर पहुंच गए दो सांड, निगम ने किया रेस्क्यू.. देखिए

इसके साथ ही 50 विधायकों को आयकर विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के मामले में उन्होने कहा कि आयकर विभाग ने गफलत में नोटिस दिया है। आज हम दस्तावेज पेश करेंगे। इसके साथ ही उन्होने प्रदेश में गधों की संख्या बढ़ने पर बोले कि मुझे जानवरों की गणना के बारे में जानकारी नही है पता करूंगा।

read more : मौसम विभाग ने जारी ​किया अलर्ट, इन 27 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मंत्री लाखन सिंह ने गोवंश के लिए उत्पादों पर टैक्स लगाने के सवाल पर बोले कि हमने गायों के लिए 4 रुपए से 20 रुपए तक प्रतिदिन फंड बढ़ाया है। फंड की व्यवस्था के लिए सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करेगी।

 
Flowers