डीजीपी की दो टूक, पुलिस हिरासत में मौत होने पर एसपी और थानेदार होंगे जिम्मेदार, कड़ी कार्रवाई भी होगी | SP and SHO will be responsible for death due to police custody

डीजीपी की दो टूक, पुलिस हिरासत में मौत होने पर एसपी और थानेदार होंगे जिम्मेदार, कड़ी कार्रवाई भी होगी

डीजीपी की दो टूक, पुलिस हिरासत में मौत होने पर एसपी और थानेदार होंगे जिम्मेदार, कड़ी कार्रवाई भी होगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: July 28, 2019 10:02 am IST

रायपुर। पुलिस हिरासत में हो रही मौतों से वर्दीवालों की नींद उड़ी हुई है । डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सभी एसपी और राजपत्रित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे हर दिन थानों का निरीक्षण करें और पुलिस हिरासत में आरोपियों को रखने और लॉकअप में उनकी सुरक्षा को लेकर जो नए दिशा निर्देश जारी किए है उसका पालन करें । साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब हिरासत में मौत हुई तो उस इलाके के एसपी और थानेदार को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

पढ़ें- स्कूल में सांप काटने से दो छात्राओं की मौत का मामला, दो शिक्षक निलंबित, दंडाधिकारी जांच के आदेश

नए दिशा निर्देश के अनुसार अब किसी भी आरोपी को अनावश्यक रूप से रात में पुलिस अभिरक्षा में न रखा जाए, दिन में ही संबंधित आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाए । यदि विशेष परिस्थिति में किसी व्यक्ति को रात में लॉक-अप में रखा जाता है, तो उसकी सुरक्षा हेतु नामजद जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को कर्तव्यस्थ किया जाए ।

पढ़ें- 7th Pay Commission: अनुदान प्राप्त इन अशासकीय संस्थाओं के कर्मचारिय…

हम आपको ये भी बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय का ये भी निर्देश है कि 7 साल या 7 साल से कम सजा वाले अपराध में गिरफ्तारी न करें , अगर आरोपी कोई शातिर बदमाश या फिर उसके भागने और गवाहों को धमकाने की आशंका हो तो ही उसे गिरफ्तार किया जाए । अब देखना ये होगा कि डीजीपी के निर्देशों को पुलिस गंभीरता से लेती है और क्या हिरासत में मौत का सिलसिला थमता है ये देखने वाली बात होगी।

पढ़ें- बंद का विरोध, ग्रामीणों ने फूंका नक्सली बैनर, नक्सलवाद मुर्दाबाद के…

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/oZTFjGaSlPs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers