Harda Pataka Factory Update: हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री नें धमाका हो गया। भीषण ब्लास्ट के चलते कई लोग घायल हो गए। जहां ये धमाका हुआ वहां उस क्षेत्र में भयानक तबाही देखी जा रही है। धमाके से फैक्ट्री के पास के कई घरों की दीवारों में दरारे तक आ गई। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है। वहीं 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। घटनास्थल पर राहत के बचाव कार्य जारी है।
वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस भयानक ब्लास्ट के चलते 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं हरदा समेत आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस ब्लास्ट में 50 से अधिक घर जले है जिसमें कई लोग इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए हैं। इस पटाखा फैक्ट्री से आज पूरा हरदा दहल गया है। वहीं बताया जा रहा है कि अब 7 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Harda Pataka Factory Update: वहीं इस हरदा ब्लास्ट को लेकर सीएम मोहन ने सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसमें मंत्री समेत बड़े अफसरों को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही भोपाल AIIMS स्पेशल यूनिट का गठन किया है जो हरदा ब्लास्ट में घायल लोगों का इलाज करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक सीएम ने घटना पर तत्काल का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए है।
harda fire cracker factory blast,
harda fire cracker factory dhamaka,
harda pataka factory blast,
harda pataka factory dhamaka,
harda pataka factory ,
harda pataka factory news,
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
2 hours agoBhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू…
22 hours ago