सीएम भूपेश के दौरे के पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो संरपच समेत 9 कार्यकर्ता, जानिए वजह | Shock to BJP before CM's visit, 9 activists, including two guardians who joined Congress

सीएम भूपेश के दौरे के पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो संरपच समेत 9 कार्यकर्ता, जानिए वजह

सीएम भूपेश के दौरे के पहले भाजपा को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए दो संरपच समेत 9 कार्यकर्ता, जानिए वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: January 8, 2021 12:27 pm IST

बीजापुर। सीएम भूपेश बघेल की सभा के दो दिन पहले ही भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा का दामन छोकर कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं। आज जिला मुख्यालय बीजापुर में कांग्रेस की रीति-नीति से खुश होकर दो सरपंच समेत नौ लोगों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

ये भी पढ़ेंः पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, आज 13वें दिन शासकीय कार्यालयों में भीख मांगकर किया प्रदर्शन

इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बताया आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का बीजापुर दौरा है उस दौरान तक कांग्रेस प्रवेश का दौर चलता रहेगा। साथ की पूर्व भाजपा कार्यकताओं का कहना है भाजपा में सम्मान नही था इस लिए कांग्रेस प्रवेश किया है ।

ये भी पढ़ेंः बालोद में 8 और कौओं की मौत, नमूने जांच के लिए भेजे गए, रिपोर्ट आने …

 
Flowers