ऋषभ जैन मर्डर केस में पूर्व सीएम का सरकार पर तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात.. जानें | shivraj target to congress govt in rishabh jain murder case

ऋषभ जैन मर्डर केस में पूर्व सीएम का सरकार पर तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात.. जानें

ऋषभ जैन मर्डर केस में पूर्व सीएम का सरकार पर तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात.. जानें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: June 15, 2019 8:28 am IST

जबलपुर। भाजयुमो नेता ऋषभ जैन मर्डर केस मामले में पूर्व सीएम शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसा है। शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश में चारों तरफ अराजकता, गुंडागर्दी और भय का राज है। एक के बाद एक मासूमों से रेप और दुष्कर्म की वारदातें बढ़ रही है। शिवराज ने लिखा है कि प्रदेश में वापिस आग गया बंटाधार राज।

पढ़ें- स्टेट गवर्निंग काउंसिल की बैठक, राज्यपाल आनंदीबेन के साथ कई उद्योगपति हुए शामिल

देखें वीडियो-

बता दें शुक्रवार को पंचवटी स्थित रेत में लापता भाजयुमो नेता ऋषभ जैन की लाश रेत में दबी मिली है। ऋषभ की हत्या कर शव को रेत में दफनाया गया था। और उपर द एंड लिखा गया था। ऋषभ गुरुवार से लापता था।

पढ़ें- ‘6 महीने में बना अंधेरे का प्रदेश’, जानिए पूर्व सीएम की बड़ी प्रेस …

परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में जुटी हुई थी इस बीच ऋषभ के शव मिलने की खबर सामने आ गई। बहरहाल पुलिस इस मामले में अहम सुराग मिलने का दावा कर रही है, एसपी जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाले हैं।

खुदाई के दौरान कुएं में गिरी जेसीबी.. देखें