..इसलिए किसानों ने सरकार अल्पकालीन कर दी, वर्चुअल रैली में शिवराज का प्रहार | Shivraj attacked on congress in a virtual rally

..इसलिए किसानों ने सरकार अल्पकालीन कर दी, वर्चुअल रैली में शिवराज का प्रहार

..इसलिए किसानों ने सरकार अल्पकालीन कर दी, वर्चुअल रैली में शिवराज का प्रहार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: July 8, 2020 8:45 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। उपचुनाव से पहले भाजपा वर्चुअल रैली कर रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली के जरिए कांग्रेस के वचन पत्र पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि वचन पत्र का पहला वचन कर्ज माफी था।

पढ़ें- जिसकी सरकार रहेगी, मैं उसके साथ रहूंगी, विधायक रामबाई का बड़ा बयान

उन्होंने आगे कहा कि ‘अब कहां हो राहुल बाबा गिनती गिन कर कहते थे, 10 दिन में अगर कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। वचन पत्र का पहला वचन माफ नहीं किया गया था’

पढ़ें- उपचुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, सरपंच और उपसरपंच सहित भाजपा में श…

शिवराज ने आगे कहा कि ‘कांग्रेस के नेता आज कहते हैं कर्जमाफ करोगे कि नहीं। शिवराज ने प्रहार करते हुए कहा कि ‘तुमने सरकार क्या भार झोंकने के लिए बनाई थी। तुम्हारे नेता राहुल बाबा 10 तक गिन कर कहते थे कि कर्जा माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे’। वचन पत्र में पूरी कर्जमाफी का जिक्र था। लेकिन बाद में अल्पकालीन कर्ज माफ होगा कहा गया, इस पर शिवराज ने जवाब मांगा । उन्होंने आगे कहा कि अल्पकालीन कर्ज माफ किया तो किसानों ने सरकार अल्पकालीन कर दी।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 22,752 कोरोना पॉजिटव मिले, 482 ने तोड़ा दम…

वहीं सांवेर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीति इसी को कहते हैं कभी-कभी कड़वा घूंट पीकर भी समाज सेवा करनी पड़ती है।
सांवेर के कार्यकर्ता पूछते हैं कांग्रेस के नेताओं के साथ कैसे काम करें। तुलसीराम सिलावट ने बीजेपी की सदस्यता ली है। अपने साथ कार्यकर्ताओं की फौज लेकर आए हैं।

 
Flowers