शिवसेना महाराष्ट्र नहीं है : फडणवीस, भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले के खिलाफ लगा देते हैं ‘‘महाराष्ट्र द्रोही’’ का ठप्पा | Shiv Sena is not Maharashtra: Fadnavis

शिवसेना महाराष्ट्र नहीं है : फडणवीस, भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले के खिलाफ लगा देते हैं ‘‘महाराष्ट्र द्रोही’’ का ठप्पा

शिवसेना महाराष्ट्र नहीं है : फडणवीस, भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले के खिलाफ लगा देते हैं ‘‘महाराष्ट्र द्रोही’’ का ठप्पा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: November 25, 2020 2:30 pm IST

पुणे, 25 नवंबर (भाषा)। भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र नहीं है और उनकी पार्टी ने पांच वर्षों के शासनकाल में राज्य की पहचान की रक्षा के लिए काम किया है।

उन्होंने शिवसेना पर आरोप लगाया कि जो लोग उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, उनपर वह ‘‘महाराष्ट्र द्रोही’’ का ठप्पा लगा देती है।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल सांसद दीपक बैज के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुए शामिल, राज्यसभा सांसद सहित कई कैबिनेट मंत्री भी पहुंचे

फडणवीस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘किसी के कहने मात्र से कोई महाराष्ट्र द्रोही नहीं हो जाता है। जब उनके (शिवसेना) खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाते हैं तो वे उस व्यक्ति को महाराष्ट्र द्रोही कहते हैं।’’

वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या शिवसेना कंगना रनौत, रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक के मामले में भाजपा को ‘महाराष्ट्र द्रोही’ के तौर पर पेश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जब पांच वर्षों तक सत्ता में थी तो उसने महाराष्ट्र की पहचान को बरकरार रखने के लिए काम किया… हमने महाराष्ट्र को नंबर एक राज्य बनाया और निवेश के मामले में गुजरात को पीछे छोड़ दिया तथा मुझे गर्व है कि मैं उस वक्त मुख्यमंत्री था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना को एक बात समझनी चाहिए कि वह महाराष्ट्र नहीं है।’’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर,

विधान परिषद के लिए अगाामी स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र चुनाव से पहले फर्जी मतदाता पंजीकरण के राकांपा की राज्य इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल के आरोपों के बारे में पूछने पर फडणवीस ने कहा कि इसका मतलब है कि राकांपा नेता ने हार स्वीकार कर ली है।