इंदौर में एक बार फिर बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. हीरानगर पुलिस ने पॉश इलाका स्कीम नंबर 136 में नक्षत्र गार्डन के सामने एक मकान में दबिश देकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों में रैकेट की संचालिका मीना भी है. जिसे पुलिस पहले भी कई बार ऐसे केस में गिरफ्तार कर चुकी है. मीना को लेडी डॉन के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि मीना ने कई झूठी शिकायतों के आधार पर लोगों के मकान पर कब्जा किया है. इसके अलावा इसका साथी धुर्रेवेन्द्र और एक बांग्लादेशी लड़की भी गिरफ्त में आई है. पुलिस के मुताबिक मीना अलग अलग शहरों के अलावा नेपाल और बांग्लादेश की लड़कियों को बहला फुसलाकर यहां लाती है और इनसे जिस्मफरोशी कराती है. खास बात ये है कि मीना हर तीन महीने में अपना ठिकाना बदल देती है.