राजनांदगांव। महाराष्ट्र की सीमा पर पहाड़ियों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। वहीं मौके से 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मौके से ak-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक,सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया है। इस दौरान मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए हैं लेकिन तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
read more: ‘नो व्हीकल डे’ पर मेयर के साथ स्कूली छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, पर्यावरण बचाने का संकल्प
बता दें कि नक्सलियों की सूचना होने पर पुलिस पार्टी को रवाना किया गया था। बागनदी थाना के शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों पर पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की टीम में जिला बल, डीआरजी एवं सीएएफ के जवाना शामिल हैं। महाराष्ट्र की सीमा पर बागनदी थाना क्षेेत्र का यह मामला है, जानकारी मिलने तक अभी भी मुठभेड़ जारी है।