रायपुर। लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी तीन तलाक बिल पास होने के बाद देश में मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। एक तरफ जहां लोग सरकार के इस कदम को बेहतर बता रहे है वही कुछ लोग तीन तलाक को समस्या बढ़ाने वाला बिल बताया है। शहर काजी मोहम्मद अली फारूखी के मुताबिक तीन तलाक बिल की कोई जरूरत ही नहीं थी (Muslims reaction on triple talaq bill)।
पढ़ें- बारिश से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, 26 जिलों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की चेतावनी
वहीं एक इस्लामिक स्कॉलर की माने तो देश की सरकार को तीन तलाक की जगह देश में पढ़ाई का स्तर उंचा किस तरह हो इसकी ओर ध्यान देने वाला बिल लाना था। विश्व की सभी यूनिवर्सिटी में देखेंगे तो अपने देश की एक भी यूनिवर्सिटी टॉप 10 नंबरों में नहीं आती है।
पढ़ें- दूध बनाने वाले दो गोदामों में खाद्य विभाग का छापा, भारी मात्रा में …
सरकार को देश में होने वाली मॉब लिचिंग को रोकने के लिए बिल लाना था जिसमें कठोर कानून का प्रावधान होना था। वहीं राजनैतिक दलों से जुडे लोगों का मानना है कि ये सब राजनीतिक माइलेज लेने के लिए बिल लाया गया है। देश की सरकार को गरीबी कैसे दूर हो, बेरोजगारो को रोजगार कैसे मिले इस दिशा में काम करना चाहिये और किसी भी सरकार को किसी भी समाज के मसले में पड़ने का कोई हक नही है।
पढ़ें- चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर आदवासी युवक से प्रदेश कांग्रेस प्रत…
निलंबित आईपीएस को झटका
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
8 hours ago