Security increased in Udaipur Palace, Devvrat Singh made many allegations against second wife before death

उदयपुर पैलेस में बढ़ाई गई सुरक्षा, देवव्रत सिंह ने मौत से पहले दूसरी पत्नी पर लगाए थे कई आरोप, अब थाने पहुंचा राजघराने का विवाद

Security increased in Udaipur Palace, Devvrat Singh made many allegations against second wife before death

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : December 26, 2021/12:08 pm IST

Security increased in Udaipur Palace : राजनांदगांव। खैरागढ़ के विधायक रहे दिवंगत देवव्रत सिंह की पारिवारिक विवाद की शिकायत थाने पहुंची है। देवव्रत सिंह ने मौत से पहले पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पत्र अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं उदयपुर पैलेस में सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पढ़ें- पालघर में भूकंप के झटके से सहमे लोग.. 3.9 मापी गई तीव्रता

देवव्रत सिंह ने अपनी मौत से करीब चार माह पहले अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह पर मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की थी, वहीं परिवार के परंपरागत आभूषणों को लखनऊ ले जाने तक का आरोप लगाया था।

पढ़ें- रिश्ते में भाई-बहन करने वाले थे शादी.. घरवालों ने उठाए सवाल तो दोनों ने लगा ली फांसी

सूचना के अधिकार के तहत छुईखदान थाने सेसिंह के शिकायत की कॉपी निकाली गई है। इसके बाद उनकी पहली पत्नी पद्मादेवी और उनके बेटे आर्यव्रत, बेटी शताक्षी सहित बहनों ने उदयपुर पैलेस को सील करने की मांग की। जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने गत दिनों उदयपुर पैलेस को सील कर दिया गया है। खबर है कि 30 दिसंबर को पूरा परिवार उदयपुर में मौजूद रहेगा, उनकी मौजूदगी में ही पैलेस को प्रशासनिक टीम खोलेगी।

पढ़ें- सहायक अध्यापकों के 17 हजार पदों पर होंगी भर्तियां.. योगी सरकार ने रोजगार को लेकर उठाया बड़ा कदम

पैलेस सील करने की मांग के साथ देवव्रत सिंह के परिवार ने उनके द्वारा की गई शिकायतों की कॉपी को भी प्रस्तुत की है। इसके आधार पर ही पैलेस को सील किया गया है। राजा देवव्रत सिंह ने जुलाई में छुईखदान थाने में पहली शिकायत की थी, जिसमें अपनी दूसरी पत्नी विभा सिंह पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

पढ़ें- स्मृति ईरानी की बेटी ने कर ली सगाई, ‘तुलसी’ बन रही है अब रियल की सासू मां