छत्तीसगढ़ के एक और जिले में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों में जाने पर प्रतिबंध | Section 144 enforced in another district of Chhattisgarh, ban on public events and travel to tourist places

छत्तीसगढ़ के एक और जिले में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों में जाने पर प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ के एक और जिले में धारा 144 लागू, सार्वजनिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों में जाने पर प्रतिबंध

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: March 25, 2021 8:22 am IST

पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिये प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी कर होली व रमजान के साथ ही अन्य कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी का पालन के साथ ही जुलूस, धरना प्रदर्शन व समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही जिले में आज से ही धारा 144 लागू की गई है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन…

संक्रमण का दायरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही आगामी त्योहारों को लेकर भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही व्यक्ति, संस्था, संगठन की सामूहिक बैठक, धरना-प्रदर्शन, सामूहिक समारोह बिना अनुमति नहीं किए जा सकेंगे। वहीं जिले के सभी पर्यटन स्थलों में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

ये भी पढ़ें: दुर्ग में धारा 144 लागू, एक दिन में मिले थे रिकॉर्ड 800 के करीब नए …

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers