मंत्री के कक्ष में महात्मा गांधी के साथ सिंधिया की फोटो! भड़की कांग्रेस ने पूछा किस हैसियत से लगी तस्वीर? | Scindia's photo with Mahatma Gandhi in the minister's room! Angry Congress asked which status picture?

मंत्री के कक्ष में महात्मा गांधी के साथ सिंधिया की फोटो! भड़की कांग्रेस ने पूछा किस हैसियत से लगी तस्वीर?

मंत्री के कक्ष में महात्मा गांधी के साथ सिंधिया की फोटो! भड़की कांग्रेस ने पूछा किस हैसियत से लगी तस्वीर?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: April 29, 2020 1:02 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के जलसंसाधन मंत्री और सिंधिया खेमे से ताल्लुक रखने वाले तुलसी सिलावट ने आज विभाग के मुखिया के तौर पर पदभार संभाल लिया है। लेकिन तुलसी सिलावट के पदभार ग्रहण करते हुए वायरल हुई तस्वीर पर सियासत शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:जबलपुर में 5 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83 हुआ

दरअसल तुलसी सिलावट के कमरे में महात्मा गांधी और स्वामी विवेकादनंद की तस्वीर के पास ही ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर लगी है। सिंधिया की तस्वीर देखकर कांग्रेस नेता भड़के हुए हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर से राहत की खबर 38 मरीज हुए स्वस्थ, रतलाम से 11 और ग्वालियर से…

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया कोर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री तुलसी सिलावट से बयान जारी कर पूछा है कि सिंधिया की तस्वीर किस हैसियत से मंत्रालय में लगाई गई है।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने साधा निशाना, बोले ‘इंदौर में आइफा अवार्ड में लगी रही…

 
Flowers