स्कूल प्रबंधन की शर्मनाक हरकत, बच्चों की टीसी में लिख दिया चरित्र खराब, नहीं मिल रहा एडमिशन | School management's shameful act, writing children's bad character in TC's

स्कूल प्रबंधन की शर्मनाक हरकत, बच्चों की टीसी में लिख दिया चरित्र खराब, नहीं मिल रहा एडमिशन

स्कूल प्रबंधन की शर्मनाक हरकत, बच्चों की टीसी में लिख दिया चरित्र खराब, नहीं मिल रहा एडमिशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 13, 2019 5:19 am IST

पन्ना। निजी स्कूलों की मनमानी किस कदर बढ़ती जा रही है इसकी बानगी फिर देखने को मिली है। इंद्रपुरी कॉलोनी में संचालित एक निजी स्कूल प्रबंधन ने दो भाइयों की टीसी पर लिख दिया कि दोनों बच्चों का चरित्र खराब है। इस वजह से अब बच्चों को दूसरे स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल रही है। टीसी में बच्चों के पिता के बारे में भी उल्लेख किया गया है। पिता द्वारा इस मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

पढ़ें- तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार 2 युवकों की मौत, आक्रोशि…

पिता के मुताबिक उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह स्कूल का फीस नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने बच्चों को सरकारी स्कूल में भर्ती करने के लिए टीसी की मांग की थी। टीसी को लेकर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में झड़प भी हुई।

पढ़ें- टीआरएस नेता श्रीनिवास राव की नक्सलियों ने की हत्या, सड़क किनारे मिल…

कई बार भटकाने के बाद टीसी दे दी गई लेकिन टीसी में बकायदा लाल स्याही में दोनों बच्चों का चरित्र खराब होना लिखा गया। बहरहाल कलेक्टर के निर्देश पर टीम ने स्कूल में पूछताछ की, तो जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिले। कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। साथ ही टीसी में सुधार कर दोबारा जारी करने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें- म​कान ​विवाद में चचेरे भाई की हत्या, सीने में घुसा दिया भाला, मौके पर मौत

एक्सीडेंट से आक्रोशित लोगों ने कई हाइवा में लगा दी आग

 
Flowers