गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी SBI कैशियर राजीव पालीवाल का निधन, बैंक में रखे 15 किलो सोने की हेराफेरी में था आरोपी | SBI cashier Rajeev Paliwal, the main accused in the gold loan scam, died,

गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी SBI कैशियर राजीव पालीवाल का निधन, बैंक में रखे 15 किलो सोने की हेराफेरी में था आरोपी

गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी SBI कैशियर राजीव पालीवाल का निधन, बैंक में रखे 15 किलो सोने की हेराफेरी में था आरोपी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: March 13, 2021 7:55 am IST

श्योपुर। स्टेट बैंक आफ इंडिया के कैशियर राजीव पालीवाल का निधन हो गया है, राजीव पालीवाल गोल्ड लोन घोटाले में मुख्य आरोपी था, राजीव पालीवाल को बैंक गोल्डलोन घोटाले में सजा हुई थी,  जो कि पेरोल पर था। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता पहुंचा सलाखों के पीछे, महिला की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोपी, रायपुर पुलिस की कार्रवाई

बीते दिनों श्योपुर स्टेशन रोड की एसबीआई बैंक से 102 गोल्ड लोन के पैकेंट्स चोरी हुए थे, मामले में बैंक मैनेजर ने 11 जून को कोतवाली में FIR दर्ज कराई थी, बैंक मैनेजर ने FIR में लॉकर से 7 करोड़ की कीमत का 15 किलो सोना चोरी होने की बात कही थी। 

ये भी पढ़ें: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज शासकीय कर्मचारियों का प्रदर्शन, राजधानी में जुटेंगे प्रदेशभर के हजा…

बता दें कि राजीव पालीवाल बैंक के लॉकर से गोल्ड चुराकर अपने दोनों दोस्तों ज्योति गर्ग और नवीन गुप्ता को देता था, फिर उसके दोस्त उसी गोल्ड को उसी बैंक में देकर लोन लेते थे, पुलिस के मुताबिक उसके दोस्त 26 से ज्यादा बार बैंक में गोल्ड गिरवी रखकर बैंक को करोड़ों की चपत लगा चुके थे, इस मामले में तीनों को आरोपी बनाया गया था। 

 
Flowers