Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल : Saurabh Sharma ED Raid पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल की काली कमाई के मामले में लगातार जांच जारी है। सौरभ शर्मा के काली कमाई को लेकर एड ने ग्वालियर और भोपाल में बड़ी रेड की है। ईडी की टीम ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों के बिजनेस पार्टनरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के नजदीकियों के घर ईडी के छापे की करवाई शनिवार देर रात पूरी हुई। छापे में ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। जिसमें जमीनो की खरीद फरोख्त, निवेश, सोने चांदी के जेवर मिले है।
Saurabh Sharma ED Raid शुक्रवार सुबह ED ने सौरभ शर्मा के नजदीकियों के भोपाल के 04 और ग्वालियर के 04 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रर केके अरोरा के ठिकानों पर की गई है। वही भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर, हॉस्पिटल, सौरभ के मौसेरी बहन कृति हासवानी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए हैं। केके अरोरा, डॉ श्याम अग्रवाल, कृति हासवानी और उसका पति विनय हासवानी आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं।
Read More : MP News : आज राजधानी में होगा आर्मी मैराथन का आयोजन, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
Saurabh Sharma ED Raid भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। वह आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के मौसा, पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है। फिलहाल ED ने छापे की कार्रवाई पूरी करने के बाद अब दस्तावेजो सहित संपत्ति, सोना,कैश का आकंलन शुरू करेगी।
सौरभ शर्मा मामले में बड़ा अपडेट
https://t.co/UvDsZr04KA— IBC24 News (@IBC24News) January 19, 2025
Follow us on your favorite platform:
CM Vishnudeo Sai to Tour: इन जिलों के दौरे पर…
2 hours ago