Saurabh Sharma ED Raid: ED raid on 8 locations of Saurabh...

Saurabh Sharma ED Raid: सौरभ शर्मा के करीबियों के 8 ठिकानों पर ED की रेड, गोल्ड और कैश काली कमाई से जुड़े ये अहम दस्तावेज जब्त

Edited By :   |  

Reported By: Harpreet Kaur

Modified Date: January 19, 2025 / 10:16 AM IST
,
Published Date: January 19, 2025 10:14 am IST

भोपाल : Saurabh Sharma ED Raid पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल की काली कमाई के मामले में लगातार जांच जारी है। सौरभ शर्मा के काली कमाई को लेकर एड ने ग्वालियर और भोपाल में बड़ी रेड की है। ईडी की टीम ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों के बिजनेस पार्टनरों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के नजदीकियों के घर ईडी के छापे की करवाई शनिवार देर रात पूरी हुई। छापे में ED को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। जिसमें जमीनो की खरीद फरोख्त, निवेश, सोने चांदी के जेवर मिले है।

Read More: Train Delay Today : सर्द हवाओं का कहर जारी.. घने कोहरे के कारण देरी से चल रहीं ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले चेक करें अपनी गाड़ी

भोपाल और ग्वालियर के इन ठिकानों पर ED की दबिश

Saurabh Sharma ED Raid शुक्रवार सुबह ED ने सौरभ शर्मा के नजदीकियों के भोपाल के 04 और ग्वालियर के 04 अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रर केके अरोरा के ठिकानों पर की गई है। वही भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के घर, हॉस्पिटल, सौरभ के मौसेरी बहन कृति हासवानी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए हैं। केके अरोरा, डॉ श्याम अग्रवाल, कृति हासवानी और उसका पति विनय हासवानी आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े बताए जा रहे हैं। पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार अरोरा, विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं।

Read More : MP News : आज राजधानी में होगा आर्मी मैराथन का आयोजन, सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

रेड में मिले 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश

Saurabh Sharma ED Raid भोपाल के मेंडोरी स्थित विनय हासवानी के फार्म हाउस से ही 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। वह आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के मौसा, पूर्व डीएसपी मुनीश राजोरिया का दामाद है। फिलहाल ED ने छापे की कार्रवाई पूरी करने के बाद अब दस्तावेजो सहित संपत्ति, सोना,कैश का आकंलन शुरू करेगी।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

सौरभ शर्मा के खिलाफ ईडी की जांच क्यों चल रही है?

सौरभ शर्मा, जो कि पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल हैं, के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच उनकी काली कमाई के मामले में चल रही है। उन पर भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

ईडी ने सौरभ शर्मा के नजदीकियों के ठिकानों पर कब छापा मारा?

ईडी ने सौरभ शर्मा के नजदीकियों के ठिकानों पर शुक्रवार सुबह छापा मारा था। छापे ग्वालियर और भोपाल के अलग-अलग 8 ठिकानों पर किए गए थे।

ईडी ने छापे के दौरान क्या सामग्री बरामद की?

ईडी ने छापे के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, जमीनों की खरीद-फरोख्त, निवेश के कागजात, सोने-चांदी के जेवर, और 54 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।

सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों के नाम क्या हैं?

सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदारों में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा, डॉ. श्याम अग्रवाल, कृति हासवानी और विनय हासवानी शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं।

ईडी अब क्या कदम उठाने वाली है?

छापे की कार्रवाई पूरी करने के बाद ईडी अब बरामद दस्तावेजों, संपत्ति, सोना और नकद का आकलन शुरू करेगी और इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
Flowers