मुंबई: जेएनयू में हुए हमले को लेकर पूरे देश बवाल मचा हुआ है। हमले को लेकर सियासी गलियारों में भी हड़कंप मचा है। इसी बीच खबर आई है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के समर्थन में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए प्रदर्शन पर विवाद हो गया है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर देखें गए हैं। इसके बाद से भाजपा भारतीय जनता पार्टी हमलावर है।
प्रदर्शन को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारत में अगर कोई कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, संजय राउत ने ये भी कहा कि मैंने अखबारों में पढ़ा है कि जो फ्री पोस्टर का बैनर था, वह कश्मीर में मोबाइल सर्विस, इंटरनेट की आजादी की बात कर रहे थे। लेकिन अगर कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Read More: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 347 ट्रेनें, देखें सूची…
Sanjay Raut,Shiv Sena: I read in newspaper that those who held ‘free Kashmir’ banner clarified that they want to be free of restrictions on internet services,mobile services and other issues. Also, if anyone talks of freedom of Kashmir from India then it will not be tolerated. pic.twitter.com/Mi03MkQ3JU
— ANI (@ANI) January 7, 2020
गौरतलब है कि जेएनयू में हुए हमले को लेकर सोमवार को मुंबई के सैकड़ों लोग गेटवे ऑफ इंडिया के सामने पदर्शन कर रहे है। इस दौरान उन्होंने यहां जमकर नारेबाजी की, साथ ही दिल्ली पुलिस के रवैये को लेकर भी सवाल खड़े किए। सी प्रदर्शन के दौरान बीच में एक पोस्टर दिखाई पड़ा था, जिसपर ‘FREE KASHMIR’ लिखा था. इसी मसले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना पर निशाना साधा था।
#WATCH Mumbai: Poster reading, ‘Free Kashmir’ seen at Gateway of India, during protest against yesterday’s violence at Delhi’s Jawaharlal Nehru University. #Maharashtra pic.twitter.com/i7SeImYxCE
— ANI (@ANI) January 6, 2020
Read More: पति पत्नी ने एक साथ लगाई फांसी, दोनों की मौेत, फैली सनसनी