ऊर्जा पार्क स्थित शहीद वाटिका में शहीद जवानों को दी गई सलामी, प्रदेश गठन के बाद से अब तक 1,342 जवान हुए शहीद | Salute given to the martyred soldiers in the Shaheed Vatika located in the Energy Park,

ऊर्जा पार्क स्थित शहीद वाटिका में शहीद जवानों को दी गई सलामी, प्रदेश गठन के बाद से अब तक 1,342 जवान हुए शहीद

ऊर्जा पार्क स्थित शहीद वाटिका में शहीद जवानों को दी गई सलामी, प्रदेश गठन के बाद से अब तक 1,342 जवान हुए शहीद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: January 26, 2020 9:54 am IST

रायपुर। राजधानी के ऊर्जा पार्क स्थित शहीद वाटिका में शहीद जवान, सशस्त्र सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल के अधिकारी जिन्होनें देश की ऱक्षा के लिए अपना बलिदान दिया, उन्हे सलामी दी गई।

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की झांकी में ग्रामोद्योग विभाग प्रथम, जेल विभाग द्वितीय और वन विभाग को मिला तृतीय स्थान

इस मौके पर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान मौजूद रहे और चौथी बटालियन की सहायक कमाडेंट दीपिका मिंज ने शहीदों को सलामी दी। इसके साथ सभी जवानों ने शहीदों के नाम पर फूल अर्पित किए।

ये भी पढ़ें: पोलियो पिलाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लोगों ने…

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद से अब तक प्रदेश के 1,342 जवान शहीद हो चुके हैं इनकी याद में ही ऊर्जा पार्क में शहीद स्मारक बनाया गया है और सभी शहीद जवानों के नाम से एक एक पेड़ लगाए गए हैं। शहीद स्मारक में अपने कर्मभूमि में अपने देश की रक्षा के दौरान जिन जवानों ने अपने प्राण त्यागे उन सभी के नाम वहां लिखें गए हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-ब्राजील के बीच 15 समझौतों पर हस्ताक्षर, ऊर्जा …

 
Flowers