Sadhvi Pragya Thakur objected to Ajan, 'If we worship like this, there is trouble'

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अजान पर जताई आपत्ति, ‘हम ऐसी पूजा करें तो होती है परेशानी’

Sadhvi Pragya Thakur objected to Ajan, 'If we worship like this, there is trouble'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: November 10, 2021 11:45 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं।

पढ़ें- भारत का बढ़ा मान, Covishield और Covaxin को 96 देशों ने दी मान्यता 

साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल में एक कार्यक्रम में अजान को लेकर आपत्ति जताई है।

पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, यहां SI, आरक्षक, हेड कॉन्स्टेबल के साथ 92 पुलिसकर्मियों का तबादला

साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि सुबह से अजान की आवाज आने लगती है वो आवाज लगातार चलती रहती है।

पढ़ें- बिलासपुर में भी 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉ़ल और मल्टीप्लेक्स, थिएटर जाने से पहले देख लें गाइडलाइन 

सबकी नींद खराब होती है, कई लोगों की बीमारी में असुविधा होती है और साधु संन्यासियों की साधना भी भंग होती है।

पढ़ें- अब जानवरों पर कोरोना का खतरा, सिंगापुर चिड़ियाघर में 4 शेर कोरोना संक्रमित, शेरों में खांसने, छींकने के थे लक्षण, जांच में निकले पॉजिटिव

सुबह से शाम तक माइक पर अजान से हमारी साधना भंग होती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम ऐसा करे तो फिर उन्हें आपत्ति होती है।  आपको बता दें इससे पहले भी साध्वी के कई बयानों से जमकर विवाद खड़े हो चुके हैं।

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers