'बिग बॉस 14' के विजेता का ऐलान, रुबिना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच था कड़ा मुकाबला, निक्की तम्बोली रहीं तीसरे स्थान पर | 'Bigg Boss 14' winner announced There was a tough fight between Rubina Dilac and Rahul Vaidya Nikki Tamboli was in third place

‘बिग बॉस 14’ के विजेता का ऐलान, रुबिना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच था कड़ा मुकाबला, निक्की तम्बोली रहीं तीसरे स्थान पर

'बिग बॉस 14' के विजेता का ऐलान, रुबिना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच था कड़ा मुकाबला, निक्की तम्बोली रहीं तीसरे स्थान पर

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:06 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:06 am IST

मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘ बिग बॉस’ का 14वां सीजन जीत लिया है।

दिलैक ने ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में काम किया है।
Read More: MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

कार्यक्रम के मेज़बान अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के फिल्मसिटी में कार्यक्रम के सेट पर विजेता का ऐलान किया।

दिलैक (33) अपने अभिनेता-पति अभिनव शुक्ला के साथ कार्यक्रम में दिखाए जाने वाले घर में गई थी। वह अक्टूबर में इस कार्यक्रम की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंद रहीं।
Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि

दिलैक और वैद्य के अलावा अंतिम दौर में पहुंचने वालों में अभिनेत्री निक्की तम्बोली, अली गोनी और राखी सावंत थीं।

तम्बोली तीसरे स्थान पर रहीं जबकि गोनी चौथे स्थान पर रहे।