मथुरा, चार मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के वृन्दावन शहर में बृहस्पतिवार सुबह कपड़े के एक तीन मंजिला शो रूम में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत का माल जल गया। आग की चपेट में आकर वहां खड़ीं दो बाइक भी पूरी तरह जल गईं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया, वृन्दावन के अनाज मण्डी स्थित कपड़े के तीन मंजिला शो रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं। भीषण आग पर काबू पाने में कई घंटे का समय लगा। अनुमान है कि करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत का माल जलकर खाक हो गया।
उन्होंने बताया, ‘प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शो रूम के बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है।’’
भाषा सं. अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)