रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज बांग्लादेश का मुकाबला वेस्टइंडीज लेजेंड्स से | Road Safety World Series: Bangladesh face West Indies legends today

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज बांग्लादेश का मुकाबला वेस्टइंडीज लेजेंड्स से

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: आज बांग्लादेश का मुकाबला वेस्टइंडीज लेजेंड्स से

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 12, 2021 11:03 am IST

रायपुर। शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी-20 सीरीज में 12 मार्च यानी आज बांग्लादेश का वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच होगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। 11 मार्च को खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 121 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Read More: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दौरान स्टेडियम के भीतर बैठकर सट्टा खिलाफ पांच सट्टेबाज गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त

दक्षिण अफ्रीका की तीन-तीन मैचों में ये दूसरी जीत है। उसे एक मैच में हार भी मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में अब 8 अंक हो गए हैं। इंग्लैंड की ये तीन मैचों में पहली हार है। उसके भी खाते में भी 8 अंक हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

पढ़ें- आबकारी निरीक्षक और आरक्षक भी अब होंगे बंदूक से लैस, भाजपा का तंज- अब बंदूक के दम पर शराब पिलाएगी सरकार

इससे पहले 6वें मैच में 10 मार्च को श्रीलंका ने बांग्लादेश लेजेंड्स का हराया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए थे। 181 रनों के टारगेट का पीछे करने उतरी बांग्लादेश लेजेंड्स की टीम 138 रन ही बना पाई। श्रीलंका से दिलशान ने 3 विकेट झटके थे। 

पढ़ें- एक्शन में शिवराज, CMHO के बाद अब ADM पर गिरी गाज.. दिए हटाने के निर्देश

मैच का शेड्यूल और मैच का समय

5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से

17 मार्च पहला सेमी फाइनल- शाम 7 बजे से

19 मार्च दूसरा सेमी फाइनल – शाम 7 बजे से

21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से

पढ़ें- सीएम बघेल राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन समारोह मे…

 
Flowers