रिटायर्ड एसआई की बेरहमी से हत्या, घर पर हाथ-पैर बंधी मिली लाश | Retired SI brutally murdered, body was found tied hand and foot

रिटायर्ड एसआई की बेरहमी से हत्या, घर पर हाथ-पैर बंधी मिली लाश

रिटायर्ड एसआई की बेरहमी से हत्या, घर पर हाथ-पैर बंधी मिली लाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: May 25, 2021 7:21 am IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक रिटायर्ड एसआई की उसके ही घर में बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी गई है। मृतक एसआई के हाथ पैर भी बंधे हुए मिले है। घटना शहर बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्री विहार कॉलोनी की है।

पढ़ें- महाराजपुरा में 140 एकड़ में शिफ्ट होगी DRDE लैब, रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के बाद DRDO की टीम ने किया जमीन का निरीक्षण

एसपी ग्वालियर के मुताबिक मृतक एसआई मेघ सिंह की हत्या सर पर धारदार हथियार के वार से हुई है। साथ ही शुरुआती दौर में मृतक एसआई की हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद माना जा रहा है।

पढ़ें- भाटापारा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी केस में 2 आरोपी गि…

हालांकि पुलिस हत्या से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने में जुट गई है। पुलिस को ये भी पता लगा है कि मृतक रिटायर्ड एसआई मेघ सिंह कुशवाह, घर में अकेले रहते थे।

पढ़ें- सीएम बघेल ने ‘टूलकिट’ पर रमन सिंह और RSS को घेरा, ट…

हत्या करने से पहले हत्यारों ने उनके हाथपैर बांधकर जमकर मारपीट की और फिर सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। घर का सामान भी बिखरा पड़ा था, इससे लूटपाट के बाद हत्या के संदेह से भी देखा जा रहा है। 

 

 
Flowers